प्रेस नोट, उत्तराखंड राज्य में 13 दिवसीय एस.एल.आर प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास पूर्ण करने के उपरांत आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को उत्तराखंड राज्य को 67 स सशस्त्र होमगार्ड्स जवान प्राप्त हुए। इस प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास की समाप्ति के अवसर पर दिनांक 15 जनवरी 2023 को श्री केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक/ कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स के द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों में शस्त्र प्रशिक्षित होमगार्ड को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड मुख्यालय, श्री एल एम जोशी, मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड, कुमाऊं मंडल, श्री गौतम कुमार मंडलीय कमांडेंट गढ़वाल मंडल, राहुल सचान स्टाफ अधिकारी, मुख्यालय/ जिला कमांडेंट देहरादून, श्री निर्मल जोशी प्रशिक्षण अधिकारी/ जिला कमांडेंट रुद्रप्रयाग, श्री साहू ,पर्यवेक्षण अधिकारी होमगार्ड विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कमांडेंट जनरल महोदय द्वारा उत्कृष्ट फायरिंग प्रदर्शन करने वाले टिहरी जनपद के जवान श्री चतर लाल को तथा संपूर्ण प्रशिक्षण में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले प्रथम 3 जवानों महेश उनियाल , टिहरी गढ़वाल, अमन देहरादून, श्री जयपाल सिंह देहरादून को पुरस्कृत किया इसके अतिरिक्त अच्छी वर्दी में साज सज्जा के लिए श्री प्रकाश कुमार को नकद पुरस्कार दिया गया।
इन शस्त्र प्रशिक्षित होमगार्ड्स को पुलिस विभाग प्रशासन शासन जिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलों, राज्य स्तरीय स्तरीय कार्यालयों ,प्रतिष्ठानों ,निगमों, विभिन्न राजकीय मेलों, राजकीय धरोहर स्थलों, निर्वाचन ड्यूटी में सुरक्षा के दृष्टिगत शस्त्र के साथ तैनात किया जाएगा श्री केवल खुराना पुलिस महा निरीक्षक/ कमांडेंट जनरल होमगार्ड के कुशल नेतृत्व में आगामी 3 माह तक शस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास कराया जाएगा उक्त शस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास में होमगार्ड द्वारा उच्च मनोबल के साथ प्रतिभा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कमांडेंट जनरल महोदय द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण भी किया गया तथा संस्थान के सुधार हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी गणों का वॉलीबॉल मैच भी कराया गया।
0 Comments
Ravi Anand
Chief Editor
POLICE SURAKHSA