#HappyRetirement
दिनांक 31.01.2023 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त हुए श्री दिनेश चन्द्र ममगाई (अपर उपनिरीक्षक) और श्री बादर सिंह नेगी (कॉस्टेबल) को एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा अन्य पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में दी गई यादगार विदाई। फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर साझा किए यादगार पल। पुलिस विभाग में लंबी सेवा देने के उपरान्त आज बेल्ट फोर्स से ससम्मान विदा होकर सम्मिलित होगें अपने परिवार संग।
उक्त अवसर पर एसपी क्राइम श्रीमति रेखा यादव, एसपी देहात श्री स्वपन कुमार, एसपी सिटी श्री स्वतंन्त्र कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/ऑप्स सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर श्री बहादुर सिह चौहन, क्षेत्राधिकारी मंगलौर श्री पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी लक्सर श्री विवेक कुमार, एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments
Ravi Anand
Chief Editor
POLICE SURAKHSA